मरने के बाद काम आने वाले काम “
मदरसा सदका ए जारिया का जरिया है :-
1-आपके जो पैसे तामीरी व तरक्की के काम लग जाए.
2-मदरसा पर खर्च किये रुपयों से बच्चों ने इल्म दीन हासिल कर लिया.
3-औलाद की तरबियत गाह (तरबियत का घर )
-हदीस पाक –
मौत तो सबको आनी है और जब आती है तो अच्छे काम करने और सवाब पाने के दरवाज़े भी बंद कर देती है.
– तीन चीज़ें हैं जो मरने के बाद भी काम आती हैं अल्लाह के प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया : जब एक आदमी मर जाता है, तो तीन आमाल को छोड़कर सभी अमल (काम ) का दरवाजा बंद हो जाता है। (1)सदका ए जारिया (2) वह इल्म जिस से नफा उठाया जाता हो (3) नेक औलाद जो उसके लिए दुआ करे.
सदका जारिया का सवाब इंसान की मौत के बाद भी जारी रहता है.
जैसे किसी फकीर को खाना खिला दें तो यह सदका जारिया नहीं होगा.
इसी वजह से रोजे की इफ्तारी, यतीम बच्चों की देख भाल अगरचे सदकात में आती हैं लेकिन यह सदका जारिया नहीं है.
सदका जारिया की किस्म-
सदका जारिया की किस्में में बहुत सी हैं जैसे मस्जिद की तामीर, नेक औलाद ,पानी का नल लगवाना, मदरसे की तामीर, कुरान ई मजीद तक्सीम करना, इल्म ए नाफे की किताबें तक्सीम करना, किसी बच्चे को हाफिज ए कुरान व आलिम ए दीन बनाना.
एक शख्स ने ख्वाब में देखा कि मुर्दे कब्रों से निकलकर जमीन से कोई चीज समेट रहे हैं लेकिन एक शख्स से बहुत ही सुकून से बैठा हुआ है, उससे पूछा: कि यह लोग क्या सुन रहे हैं? उसने जवाब दिया कि यह लोग जिंदा लोगों के सदका, खैरात, दुआ दुरुद वगैरह की बरकत सीमेट रहे हैं.
उससे पूछा: तुम क्यों नहीं चुनते ? जवाब दिया कि मेरा एक बेटा हाफिज ए कुरान है वह रोजाना एक कुरआन पाक पढ़कर मुझे बख्शता है यानी मेरे नाम सवाब पहुंचाता है.
कुछ दिनों के बाद उसने ख्वाब में उसी कब्रिस्तान के मुर्दों को फिर देखा उस मर्तबा वह शख्स भी चुनने में मसरूफ था जिसका बेटा कुरआने पाक पढ़कर बख्शता था, सुबह जब मालूम किया तो पता चला कि उस हाफिज ए कुरआन बेटे का इंतकाल हो गया है.
सदका जारिया के तरीके –
इसलिए हर शख्स को चाहिए कि अपनी औलाद को नेक बनाएं उसे हाफिज ए कुरान, आलिमे दीन बनाए ताकि उसकी मौत के बाद उसके नाम पर ईसाले सवाल का जरिया बन सके दर हकीकत ऐसा बेटा सदका जारिया बनता है.
या किसी दुसरे के बच्चे को हाफिज ए कुरान, आलिम दीन बनाए यह भी आपके लिए सदका जारिया बन जाएगा,
अपने नाम पर मदरसा मस्जिद की तामीर कराएं यह सारे सवाब का बेहतरीन जरिया है.
अपने नाम पर कुआं, नल, हैण्ड पम्प लगा दे लोग जब तक पानी पीते रहेंगे उसका सवाब मिलता रहेगा.